निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों से हटाये अतिक्रमण

Feb 15, 2025

भोपाल । नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही करते हुए ठेले, गुमठी, पान पार्लर, स्टैंड बोर्ड, कटआउट, सब्जी की दुकान आदि को हटाने की कार्यवाही की साथ ही अवैध चबूतरे, अवैध छप्पर को भी तोड़कर यातायात को सुगम बनाया।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गिéौरी, बंसल हॉस्पिटल, जहांगीराबाद, गुलमोहर, शॉलीमार काम्प्लेक्स, कल्याण नगर, भानपुर, अयोध्या बायपास, राजीव नगर, अहिंसा विहार बस स्टॉप, खजूरीकला, प्रभात कैपिटल पेट्रोल पम्प, सुभाष नगर, गांधी नगर, राजभवन से जहांगीराबाद, बावड़िया नहर, रतनागिरी पेट्रोल पम्प, कोलार सर्वधर्म से मंदाकिनी चैराहे तक, कोलार, मंदाकिनी, दानिश चैराहा, सी.आई. चैराहा, कोलार मंदाकिनी से अमरनाथ रोड तक, कमला पार्क से नीलबड तक, लिंक रोड नंबर 01, 02, 03 तक ठेले, गुमठी, पान पार्लर, स्टैंड बोर्ड, कटआउट, सब्जी की दुकान आदि के विरूद्ध कार्यवाही की और सामग्री जप्त की। निगम अमले ने अवैध चबूतरे, अवैध छप्पर को तोड़कर यातायात को सुगम बनाया।


Subscribe to our Newsletter