
निगम द्वारा अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी अवैध झुग्गियां, शेड, जाली, चबूतरे तोड़े,
May 21, 2025
लोहे के बोर्ड, ठेले, टेबिल आदि किए जप्त
भोपाल। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत अवैध रूप से बनीं झुग्गियां, शेड, जालियां, चबूतरे आदि को तोड़ने की कार्यवाही की साथ ही लोहे के बोर्ड, टेबिल, ठेले आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को लेडी हास्पिटल, मंगलवारा, हमीदिया अस्पताल गेट नं. 02, सिंधी मार्केट चौराहा, करोद चौराहा, करोद चौराहा से भोपाल हास्पिटल तक, नरेला शंकरी, आनंद नगर, इंद्रपुरी, आईटीआई, जेके रोड, कोलार चूना भट्टी, महाबलीपुरम, अमलतास कालोनी, गौरीशंकर परिसर, 11 मील, 1100 क्वाटर्स हनुमान मंदिर, होशंगाबाद रोड, नारायण नगर, न्यू मार्केट मंडी, जवाहर चैक, सरस्वती नगर, लिंक रोड नंबर 01, 02 तथा 03, एम.पी.नगर जोन-01, बैरागढ़ सीटीओ, साक्षी ढाबा आदि सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लेडी हास्पिटल के सामने अवैध रूप से बनाई गई 20 झुग्गियां, नारायण नगर व सिंधी मार्केट क्षेत्र में दुकानों के बाहर अवैध रूप से बनाये गये शेड, करोद क्षेत्र में नाली पर अवैध रूप से लगाई गई जालियां तथा नरेला शंकरी में 01 घर के सामने अवैध रूप से बनाया गया चबूतरा तोड़ने की कार्यवाही की। निगम अमले ने विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर रखा गया सामान, ठेले, गुमठी, गन्ने की चरखी, प्याज की ट्राली तथा दुकानों के बाहर व कॉरीडोर में रखे सामान को हटाने की कार्यवाही की और 13 लोहे के बोर्ड, 03 ठेले, 04 टेबिल सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।
निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।