
निगम ने 08 बकायादारों की संपत्तियां कुर्क की
Mar 29, 2025
जोन क्रमांक 05 में 07 तथा जोन क्रमांक 10 में 01 सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की
भोपाल। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार सहित राजस्व की अन्य मदों में करों,शुल्कों की वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही करों का भुगतान न करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को निगम के जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 स्थित शहीद नगर में नादिर मिर्जा, वार्ड क्र. 09 अशोका कालोनी भवन स्वामी रियाज अहमद, 59 पोस्ट आफिस के पास शाहजहांनाबाद भवन स्वामी अ. खलीक, वार्ड क्र. 19 में 49 सेन्ट्रल लायब्रेरी भवन स्वामी रमेश, वार्ड क्र. 22 में जीनत मंजिल भवन स्वामी श्रीमती शाकरा बेगम, वार्ड क्र. 23 में 52/1 भोईपुरा भवन स्वामी जीवन एवं श्रीमती उषा केवट, 03 चटाईपुरा गली नं. 01 में भवन स्वामी अब्दुल मजिद, जोन क्र. 10 वार्ड क्र. 45 ई-2/21 परमार गेस्ट हाउस के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संपत्तियां कुर्क की।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा प्रभावी वसूली एवं बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 स्थित शहीद नगर में नादिर मिर्जा पर बकाया राशि 1,34,112/-रूपये, वार्ड क्र. 09 अशोका कालोनी भवन स्वामी रियाज अहमद पर बकाया राशि 23,000/-रूपये, 59 पोस्ट आफिस के पास शाहजहांनाबाद भवन स्वामी अ. खलीक पर बकाया राशि 15,420/-रूपये, वार्ड क्र. 19 में 49 सेन्ट्रल लायब्रेरी भवन स्वामी रमेश पर बकाया राशि 21,891/-रूपये, वार्ड क्र. 22 में जीनत मंजिल भवन स्वामी श्रीमती शाकरा बेगम पर बकाया राशि 17,760/-रूपये, वार्ड क्र. 23 में 52/1 भोईपुरा भवन स्वामी जीवन एवं श्रीमती उषा केवट पर बकाया राशि 13,540/-रूपये, 03 चटाईपुरा गली नं. 01 में भवन स्वामी अब्दुल मजिद पर बकाया राशि 13,309/-रूपये तथा जोन क्र. 10 वार्ड क्र. 45 ई-2/21 परमार गेस्ट हाउस पर बकाया राशि 74,084/-रूपये संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार का भुगतान उक्त बकायादारों द्वारा नहीं किये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संपत्तियां कुर्क की।
जोन क्रमांक 05 के अंतर्गत वार्ड क्र. 09 अशोका कालोनी भवन स्वामी रियाज अहमद पर बकाया राशि 23,000/-रूपये में से 19,500/- रूपये, वार्ड क्र. 23 में 52/1 भोईपुरा भवन स्वामी जीवन एवं श्रीमती उषा केवट पर बकाया राशि 13,540/-रूपये में से 12,419/- रूपये, 03 चटाईपुरा गली नं. 01 में भवन स्वामी अब्दुल मजिद पर बकाया राशि 13,309/-रूपये में से 11,852/- रूपये कार्यवाही के दौरान बकायादारों द्वारा जमा कराई गई। इसके साथ ही 59 पोस्ट आफिस के पास शाहजहांनाबाद भवन स्वामी अ. खलीक पर बकाया राशि 15,420/-रूपये, वार्ड क्र. 19 में 49 सेन्ट्रल लायब्रेरी भवन स्वामी रमेश पर बकाया राशि 21,891/-रूपये, वार्ड क्र. 22 में जीनत मंजिल भवन स्वामी श्रीमती शाकरा बेगम पर बकाया राशि 17,760/-रूपये उक्त बकायादारों द्वारा कार्यवाही के दौरान शत प्रतिशत राशि जमा कराई गई।
उपरोक्त कार्यवाही जोन क्र. 05 के जोनल अधिकारी मुकेश केमिया तथा जोन क्र. 10 के जोनल अधिकारी विशाल रामकर के नेतृत्व में संबंधित वार्ड प्रभारी व अमले द्वारा की गई।