एयरलाइन ने उचित अंडरगारमेंट्स पहनने पर दिया जोर
Sep 20, 2024
वॉशिंगटन । अमेरिका की प्रमुख एयरलाइन डेल्टा एयरलाइंस की नई गाइडलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए खासतौर पर उचित अंडरगारमेंट्स पहनने पर जोर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि ये अंडरगारमेंट्स नजर न आएं।
एयरलाइन ने फ्लाइट अटेंडेंट्स से उड़ान के दौरान इन मानकों का पालन करने की अपेक्षा की है। डेल्टा एयरलाइंस के मेमो में कहा गया है, फ्लाइट अटेंडेंट हमारे ग्राहकों के साथ सबसे ज्यादा समय बिताते हैं। एक तरह से वे हमारी एयरलाइन का चेहरा होते हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद की जाती है कि वे हमारे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करें। मेमो में कहा गया है कि अटेंडेंट की ड्रेस हमेशा एक अहम भूमिका निभाती है, इसलिए ड्रेस को बेहतर तरीके से पहनना और अच्छा व्यवहार करना अनिवार्य है। गाइडलाइन के मुताबिक, पेशेवर छवि बनाए रखने के लिए फ्लाइट अटेंडेंट्स को बालों को प्राकृतिक रंग में रंगने की सलाह दी गई है, बिना बोल्ड हाइलाइट्स या कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल किए। लंबे बालों को पीछे की ओर बांधने या पिनअप करने की आवश्यकता है। पलकें और नाखून भी प्राकृतिक रूप में रखने को कहा गया है। अगर टैटू हैं, तो उन्हें ढंकने की सलाह दी गई है। नाक छिदवाने की अनुमति है, और कानों में बालियां पहनने की भी अनुमति दी गई है। ड्रेस कोड में स्कर्ट की लंबाई घुटने की या उससे नीचे होनी चाहिए। एथलेटिक जूतों के बजाय फ्लाइट अटेंडेंट्स को बंद पैर वाले फ्लैट, ऊंची एड़ी के जूते, या स्लिंग-बैक जूते पहनने होंगे। पुरुषों के लिए बटन-कॉलर वाली ड्रेस शर्ट और टाई की आवश्यकता है।
इस मेमो की सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा हो रही है, जहां कुछ यूजर्स ने इसे हास्यास्पद और अप्रासंगिक बताया है। हालांकि, एयरलाइन का कहना है कि यह गाइडलाइन पेशेवर छवि बनाए रखने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार की गई है। मालूम हो कि एयरलाइन ने अपनी फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए एक नया मेमो जारी किया है, जिसमें उनके अंडरगारमेंट्स, बाल बनाने के अंदाज, ज्वेलरी और कपड़ों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।