
इजराइली दूतावास पर हमला करने के आरोपी ने जुर्म कबला, दो को मारी थी गोली
May 23, 2025
-गिरफ्तारी के दौरान लगाए थे फ्री फिलिस्तीन, फ्री गाजा के नारे
वाशिंगटन,। अमेरिका में इजराइली दूतावास पर हमला करके दो लोगों को गोली मारने के बाद आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने यह काम गाजा और फिलिस्तीन के लिए किया है। इतना ही नहीं उसने 2024 में इजराइली दूतावास के बाहर आत्महत्या करने वाले वायुसेना अधिकारी को अपना रोल मॉडल बताते हुए कहा कि वह बहुत ही ज्यादा बहादुर था वह एक शहीद था।
इजराइली दूतावास के बाहर अंधाधुंध फायरिंग करके दो लोगों को मौत के घाट उतार देने वाले एलियास रोड्रिगेज को फायरिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के दौरान भी वह लगातार फ्री फिलिस्तीन और फ्री गाजा के नारे लगा रहा था। वह लगातार चिल्ला रहा था कि मैंने यह गाजा के लिए किया.. मैं निहत्था हूं। रिपोर्ट के मुताबिक रोड्रिगेज के ऊपर विदेशी अधिकारियों की हत्या करने का आरोप है। इसके अलावा स्थानीय अधिकारी इस घटना की जांच एंटी सेमिटिज्म के रूप में भी कर रही है।
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा के आम लोगों को अपना निशाना बना रहा है। इस वजह से फिलिस्तीनी लोगों समेत दुनिया भर में इजराइल के खिलाफ आवाजें उठा रही हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद पूरे अमेरिका में इजराइली मिशनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है और इसके साथ ही अपने झंडे भी शोक के रूप में झुका दिए हैं। इजराइली पीएम ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। इजराइली पीएमओ की तरफ से दुनियाभर के देशों से आग्रह किया गया है कि वह अपने यहां मौजूद इजराइली दूतावासों की सुरक्षा को बढ़ा दें जिससे अमेरिका जैसी घटना न हो।