मैं इसीलिए हमेशा बड़े साइज के कपड़े पहनता हूं :करण जौहर

Jul 09, 2024

-बॉडी डिस्मॉर्फिया से जूझ रहे करण किया खुलासा

मुंबई । निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा- मुझे बॉडी डिस्मॉर्फिया है। मैं स्विमिंग पूल में नहीं जा सकता ( मैं अपने लुक्स को लेकर असहज महसूस करता हूं। मैंने इससे उबरने की कोशिश भी की। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं, कितने सफल हैं। मैं आपको हमेशा ओवरसाइज कपड़ों में दिखूंगा। इसका एक खास कारण भी है। करण ने आगे कहा- पूल में जाने में मैं बहुत असहज हो जाता हूं। मैंने भले ही अपनी इस समस्या पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं अब भी नहीं जानता कि इससे कैसे निजात पाई जाए, इसलिए मैं हमेशा बड़े साइज के कपड़े पहनता हूं। मैं अपना कितना ही वजन क्यों न घटा लूं, कितना ही पतला क्यों न हो जाऊं, लेकिन मुझे मैं मोटा ही लगता हूं। 8 साल की उम्र से मैं यह झेल रहा हूं। इसके अलावा करण ने कहा- मैं हमेशा खुद को देखकर शर्मसार महसूस करता हूं। 

मुझे लगता है कि मैं बहुत मोटा हो गया हूं, इसलिए मैं खुद को देखना ही नहीं चाहता। जब मैं पूल में अपने दोस्तों के साथ होता हूं तो वह सबसे आखिरी में अपना बाथ रोब खोलता हूं। बचपन से लेकर अब तक कुछ भी नहीं बदला है। बता दें बॉडी डिस्मॉर्फिया एक मानसिक रोग है, जो खुद की शरीर की बनावट को लेकर असहज बनाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति अपने कपड़ों को लेकर जरूरत से ज्यादा तनाव लेता है। खूबसूरत दिखने के लिए अपने अंगों में दोष निकालना ही बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर है। बता दें कि करण काम के अलावा अपनी बयानबाजी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। 


Subscribe to our Newsletter