ठाणे पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, थाईलैंड की दो महिलाओं समेत 9 महिलाओं को बचाया
Okt 10, 2024
ठाणे, । ठाणे पुलिस ने दो सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए थाईलैंड की दो महिलाओं सहित नौ और महिलाओं को बचाया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में थाईलैंड की एक महिला समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉल में स्थित स्पा में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने वहां छापा मारा। सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागड़े को ठाणे के कपूरबावड़ी जंक्शन, हाई स्ट्रीट मॉल में एवलॉन वेलनेस फैमिली स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति के बारे में सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने इस स्पा सेंटर में नकली ग्राहक भेजे और फिर मामले की पुष्टि होने पर वहां छापा मारकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने स्पा मैनेजर राहुल किसन गायकवाड़ (19) तथा एक अन्य महिला को हिरासत में लिया और 7 युवतियों को बचाया। पुलिस टीम ने उक्त मसाज पार्लर से वेश्यावृत्ति से प्राप्त कुल 7 हजार 850 रुपये, 2 मोबाइल फोन, एटीएम, केडिट कार्ड स्वाइप मशीन एवं अन्य सामग्री जब्त की। पुलिस टीम ने आरोपी मालिक सुंधाशु कुमार सिंह और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया, जो मैनेजर और ड्राइवर के साथ फरार थे, जिन्हें कपूरबावड़ी थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। दो थाई पीड़ित महिलाओं को महिला सुधार गृह भेज दिया गया है।