
आतंकी शरीफुल्लाह ने कोर्ट में की ट्रांसलेटर की मांग
Mar 06, 2025
वॉशिंगटन।अमेरिका को जिसकी तलाश थी, वह पूरी हो गई। अमेरिका का चार साल पुराना इंतजार खत्म हो गया। यह अब अमेरिकी के जख्म पर मरहम का काम करेगा। जी हां, अमेरिकी एजेंसियों ने जिस आतंकी को अफगानिस्तान से पकड़ा है, वह अमेरिका की धरती पर पहुंच चुका है। अफगानिस्तान के एबी गेट पर अमेरिकी सैनिकों की मौत का जिम्मेदार आतंकवादी शरीफुल्लाह अमरीका पहुंचा। यहां उसे वर्जीनिया की अलेक्जेंड्रिया स्थित संघीय अदालत में पेश किया गया। अमेरिका ने पहली बार उसकी तस्वीर भी जारी की है।अदालत में आतंकी शरीफुल्लाह को जज विलियम पोर्टर के सामने पेश किया गय। इस दौरान आतंकी शरीफुल्लाह ने बताया कि उसे अमेरिका में बोली जाने वाली भाषा समझ में नहीं आती। इसके बाद उसे दारी भाषा बोलने वाले दुभाषिया की मदद प्रदान की गई।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान आतंकवादी नीली वर्दी में था। उसके चेहरे पर फेस मास्क था। उसके साथ बड़ी संख्या में एफबीआई के एजेंट और सुरक्षा गार्ड थे। जज विलियम पोर्टर ने शरीफुल्लाहल और अमेरिकी सरकार की दलील सुनी। अदालत ने शरीफुल्लाह को उसके खिलाफ लगे आरोप बताए। इसके बाद उसे अगली सुनवाई तक हिरासत में रखने के आदेश जारी किया। उसकी अगली सुनवाई सोमवार की दोपहर होगी। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, शरीफुल्लाह को जफर, नासेर और अजमल के नाम से भी जाना जाता है। वह काबुल में कम से कम 29 आत्मघाती बम विस्फोट और कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और उसकी योजना बनाने में शामिल था।