दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलावों के साथ उतरेगी

एडीलेड। भारतीय टीम 6 दिसंबर से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉडर गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी टीम से जुड़ जाएंगे। ऐसे में टीम में दो बदलाव होने तय हैं। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर थे। पहले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी। अब देखना है कि राहुल इस मैच में भी पारी की शुरुआत करते हैं या वे किसी अन्य क्रम पर उतरेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाये थे पर अब वह फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की है। रोहित और शुभमन की वापसी से तय है कि भारतीय टीम दिन-रात के इस मैच में बदलावों के साथ उतरेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि किन दो खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल की जगह पर्थ में अवसर दिया गया था पर वह रन बनाने में असफल रहे। इसलिए उनका बाहर होना तय है। कप्तान रोहित शर्मा के ओन से ध्रुव जुरेल को जगह बाहर बैठना होगा। .

कप्तान रोहित शर्मा के इस मैच में पारी की शुरुआत करने की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में शुरआत करने वाले यश्सवी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ही इस मैच में भी उतरेगी। ऐसे में कप्तान स्वयं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम की संभावित अंतिम ग्यारह : रोहित शर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। 


Subscribe to our Newsletter