टीम इंडिया ने कंगारुओं को 181 रनों पर किया ढेर, 4 रन मिली बढ़त

-सिराज और कृष्णा ने 3-3 तो बुमराह और रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके

सिडनी,। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर सिमट दिया। 39 के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खेल में वापसी की। ऐसा लग रहा था कि वह भारत के स्कोर को पार कर लेंगे लेकिन इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को कम रनों पर समेट दिया। पहली पारी में 185 रन बनाने वाली टीम इंडिया को 4 रनों की बढ़त हासिल हुई।

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लंच ब्रेक के बाद एक ओवर डाला और मैदान से बाहर चले गए। बुमराह के बाहर जाने के बाद भी गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस नहीं गिरा। प्रसिद्ध कृष्णा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ब्यू वेबस्टर के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी। दोनों ने 41 रन जोड़े थे। इसके बाद पैट कमिंस अच्छी बैटिंग कर रहे थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका विकेट लिया। इस बीच बेवस्टर ने डेब्यू टेस्ट में अपना हॉफ सेंचुरी पूरी की। स्टार्क एक रन बनाकर रेड्डी का शिकार बन गए।

जसप्रीत बुमराह के बाहर जाने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली। 9वें विकेट के रूप में वेबस्टर प्रदर्शन कृष्णा का शिकार बने। यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच लपका। वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। 4 रनों के भीतर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए। मेलबर्न टेस्ट में भारत को नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने बहुत परेशान किया था। दूसरी पारी में तो दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी खेली थी। सिडनी में भी उनके इरादे कुछ ऐसे ही थी, लेकिन मोहम्मद सिराज ने 15 रनों की साझेदारी होने के बाद ही बोलैंड को बोल्ड कर पवेलियन पहुंचाया। इससे ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 जबकि बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके।


Subscribe to our Newsletter