टीम इंडिया ने अपनी अभ्यास सत्र में दर्शकों के आने पर रोक लगायी

एडिलेड । भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए नेट अभ्यास के दौरान कई लोगों के आने से परेशान होकर खुले में नेट अभ्यास पर प्रतिबंध लगा दिया। टीम के अभ्यास को देखने काफी तादाद में लोग आ रहे थे जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भंग हो रहा था। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ऐसी कोई पाबंदी नहीं लगायी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने शेष प्रशिक्षण सत्रों के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की है कि उनके आगामी सत्र बंद इंडोर हों। भारतीय टीम प्रबंधन का कहना है कि वह अपने बचे हुए प्रशिक्षण सत्रों में दर्शकों का प्रवेश नहीं चाहता है। 

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों के तहत ही थ्रोडाउन का अभ्यास किया। इस दौरान विरोट कोहली को गेंदबाजी करते दिखे जसप्रीत बुमराह। पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान सबसे उल्लेखनीय चीजों में से एक पिच के बाहर मूवमेंट थी जिसका फायदा लेने की बुमराह कोशिश करते रहे। वहीं ऋषभ पंत बुमराह की बाहरी गेंदों को खेलने में असफल रहे। 


Subscribe to our Newsletter