
टेलर ने रोहित के स्वयं आराम लेने के बुमराह के बयान को गलत बताया
Jan 03, 2025
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किये जाने की आलोचना की है। टेलर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उस बयान पर भी नाराजगी जतायी है। जिसमें उन्होंने कहा कि है कि कप्तान रोहित शर्मा को बाहर नहीं किया गया है बल्कि उनहोंने स्वयं ही सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया। वहीं टेलर का कहना है कि बुमराह का ये बयान गलत है। वास्तविकता ये है कि रोहित को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है।
टेलर ने कहा, कप्तान अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेलता है। उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और मुझे नहीं पता कि वे क्यों नहीं कहते कि उसे टीम से बाहर कर दिया गया है। इसका मतलब यह नहीं है कि उसे हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है, इसका मतलब है कि वह खराब फार्म के कारण इस मैच में नहीं खेल रहा है।
वहीं दूसरी ओर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी रोहित को बाहर करने के फैसले से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा। गावस्कर ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहला मौका है जब किसी कप्तान ने मैच से पहले स्वयं आराम लेने का फैसला किया है।