
अपना ख्याल रखना शिल्पा... जल्दी स्वस्थ हो जाओ : सोनाक्षी सिन्हा
May 22, 2025
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ज़रिए साझा की। अपने पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, “नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।”
उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स की तरफ से उनके जल्द ठीक होने की दुआएं आने लगीं। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट करते हुए लिखा, “हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा... जल्दी स्वस्थ हो जाओ।” इसके जवाब में शिल्पा ने भी सोनाक्षी को धन्यवाद देते हुए कहा, “थैंक्यू सोनाक्षी। आप अपना भी ध्यान रखना।” वहीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णा ने लिखा, “ध्यान रखो। जल्दी ठीक हो।” इस पर शिल्पा ने दिल वाला इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी। शिल्पा के फैन्स भी हैरान हैं कि अब भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं और लगातार लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। इसी बीच, सिंगापुर से भी कोरोना को लेकर नई चेतावनी सामने आई है। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय और संक्रामक रोग एजेंसी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के बीच करीब 14,200 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे पिछले सप्ताह यह संख्या लगभग 11,100 थी। हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि जो वेरिएंट इस बार फैल रहा है, वह पिछले वेरिएंट्स की तुलना में अधिक खतरनाक या संक्रामक नहीं है। फिर भी एहतियात बरतना जरूरी बताया गया है। शिल्पा शिरोडकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर ऐसे समय आई है जब कई लोग यह मान बैठे थे कि कोविड अब खत्म हो चुका है।