सीपीएल में ताहिर हैं सबसे उम्रदराज, ज्वेल हैं सबसे युवा

जमैका । कैरबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) शुरु हो रही है। इस लीग में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर जबकि सबसे युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू हैं। 17 साल के बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू नई टीम एंटीगा एंड बरबूडा फाल्कंस की ओर से खेलेंगे। सीपीएल में आने से पहले ज्वेल ने स्कूली स्तर पर लगातार 5 शतक लगाय हैं। इस बल्लेबाज ने अंडर 15 वर्ग में लीवार्ड आइलैंड की कप्तानी की है। ज्वेल प्लेऑफ से पहले डेब्यू करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह सीपीएल के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी निकोलस पूरन के नाम सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड है. पूरन ने 17 साल 300 दिन की उम्र में कैरेबियन प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था.

ज्वेल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 विश्व कप में छाये रहे थे। इस खिलाड़ी ने अंडर 19 विश्व कप में 69 की औसत से 207 रन बनाकर टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाये थे। इसके अलावा वह कूल एंड स्मूथ टी20 टूर्नामेंट में 323 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं सबसे अधिक 45 साल के ताहिर गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे। इस बार इस लीग में एक नई टीम एंटीगा एंड बरबूडा फाल्कंस को भी जोड़ा गया है। इस टीम ने जमैका तलावाहास की जगह रखा गया है। 


Subscribe to our Newsletter