फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार है तब्बू

Jul 22, 2024

-वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी का दूसरा टीजर रिलीज

मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री तब्बू एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। बालीवुड के साथ ही उन्होंने कई इंटरनेशनल मूवीज में अपनी काबिलियत साबित की है। एक्ट्रेस तब्बू को लाइफ ऑफ पाई, ए सूटेबल ब्वॉय और द नेमसेक में देखा गया था। 

अब वह अपने दमदार किरदार के साथ वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी में नजर आने वाली हैं। वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी के दूसरे टीजर से अभिनेत्री का पहला लुक रिवील हुआ है। उनका पावरफुल लुक सभी के दिलों में छा गया। जिसे देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस से पहले मई के महीने में ड्यून प्रोफेसी का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें लोग तब्बू को ढूंढ रहे थे। अब आखिरकार सीरीज का दूसरा टीजर रिलीज़ हुआ और तब्बू काले कपड़ों में जबरदस्त लुक में नज़र आ रही है.इस वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी में बेने गेसेरिट सिस्टरहुड की शुरुआत को दिखाया जाएगा। इसमें दिखाया जाएगा कि 10 हजार पहले क्या हुआ था। तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाती दिखाई देंगी। हजारों साल पहले की कहानी बयां करती नजर आएगी। 

टीजर में एमिली वॉटसन का किरदार वाल्या हार्कोनेन कहता है, बलिदान तो करना ही होगा। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बेने गेसेरिट अपनी बहनों को शक्ति का प्रयोग करने और अपने दिमाग पर पूरा नियंत्रण रखने के लिए प्रशिक्षित करती हैं। तब्बू की बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में महान योगदान को देखते हुए, उनकी आगामी वेब सीरीज ड्यून प्रोफेसी में उनके अभिनय का प्रदर्शन एक बड़ी बात है। 


Subscribe to our Newsletter