
ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंची स्वीयाटेक का सामना राडुकानू से होगा
Jan 17, 2025
मेलबर्न । पोलैंड की इगा स्वीयाटेक यहां खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। स्वीयाटेक ने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की रेबेका स्रामकोवा को 6-0, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। स्वीयाटेक इस मैच में अपनी विरोधी रेबेका पर हावी रही। उससे 26 रैलियों में से 20 में जीत हासिल की। इस पोलिश खिलाड़ी ने कहा, मैंने आज अच्छा पदर्शन किया जिससे मुझे खुशी हुई है।
अब तीसरे दौर में स्वीयाटेक का मुकाबला 2021 यूएस ओपन चैंपियन इंग्लैंड की एम्मा राडुकानू से होगा। राडुकानू ने अमांडा अनिसिमोवा के खिलाफ दूसरे दौर में 6-3, 7-5 से जीत हासिल कर पहली बार तीसरे दौर में प्रवेश किया है। वहीं स्वीयाटेक को राडुकानू के खिलाफ़ जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक राडुकानू के खिलाफ बिना कोई सेट गंवाए पिछले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। स्वीयाटेक अब तक तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह एक भी सेट हारे बिना तीसरे दौर तक पहुंची हैं।