ब्वॉयफ्रेंड संग रचाएंगी शादी सुरभि चंदना

Jan 18, 2024

13 साल की डेटिंग के बाद अब इश्कबाज  की अनिका यानि एक्ट्रेस सुरभि चंदना  ने बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन करण आर शर्मा संग अपनी शादी की घोषणा कर दी है और अपने फैंस को खास तोहफा भी दिया है। कपल ने 15 जनवरी, 2024 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्यारी सी पोस्ट शेयर कर शादी की घोषणा की।सुरभि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर करण के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं।

इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे की बांहों में खोया नजर आ रहा है। तस्वीरों में सुरभि ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड करण व्हाइट कैजुअल ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं।तस्वीरों में सुरभि के पेट डॉग को भी देखा जा सकता है। इसके अलावा एक बोर्ड भी नजर आ रहा है जिसमें लिखा है-- वहीं इस पोस्ट के साथ सुरभि ने लिखा- बीते 13 साल से जिंदगी में रंग भर रहे हैं। हम लोगों का हमेशा का साथ अब शुरू हो रहा है। सुरभि और करण ने शादी की डेट का ऐलान तो नहीं किया है। लेकिन ऐसी खबरें है कि वो मार्च महीने के आखिर में शादी कर सकती हैं। 

Subscribe to our Newsletter