सुकमा एनकाउंटर: अमित शाह ने कहा, नक्सलवाद पर एक और बड़ी सफलता, 16 नक्सली ढेर

Mar 29, 2025

रायपुर। सुकमा जिले में सुरक्षा बलों द्वारा किए गए एक अभियान में 16 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर बयान देते हुए कहा कि यह नक्सलवाद पर एक और बड़ी स्ट्राइक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं। सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस दौरान दो जवान घायल भी हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसमें इंसास और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर्स भी शामिल थे। अमित शाह ने अपील करते हुए कहा कि हथियार और हिंसा से कोई बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही वास्तविक बदलाव ला सकता है।


Subscribe to our Newsletter