
सुभाष घई ने ‘कर्ज’ के 45 साल पूरे होने पर मनाया जश्न
Mar 28, 2025
मुंबई । मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई द्वारा साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कर्ज’ के 45 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में जब नीतू ऋषि कपूर ने अपने पति को भगवान की ओर देखते हुए श्रद्धांजलि दी, तो वह क्षण हम सभी के लिए बेहद भावुक कर देने वाला था।
हमने ऋषि कपूर को एक बेहतरीन अभिनेता और इंसान के रूप में याद किया और उन्हें सम्मान दिया। इस इवेंट का आयोजन पीवीआर बीकेसी बांद्रा, मुंबई में 21 मार्च को सुबह 11:30 बजे किया गया था। कर्ज बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है, जो पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने मोंटी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसका संगीत भी सुपरहिट साबित हुआ, खासकर ओम शांति ओम और एक हसीना थी जैसे गाने आज भी याद किए जाते हैं। इस फिल्म का रीमेक 2008 में कर्ज नाम से ही बनाया गया, जिसमें हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी। सुभाष घई ने एक और पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने कर्ज की पूरी पटकथा सिर्फ एक सीन के आधार पर लिखी थी।
उन्होंने लिखा, यह वही सीन था जब मां अपने मरे हुए बेटे की आत्मा को पहचान जाती है, लेकिन बाकी सभी लोग हैरान रह जाते हैं। मैंने इसी भावनात्मक क्षण के इर्द-गिर्द पूरी कहानी तैयार की, और यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई। सुभाष घई ने इस मौके पर यह भी बताया कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स नए लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए शानदार कहानियां तैयार कर सकें। उन्होंने संकेत दिया कि वे दर्शकों के लिए जल्द ही कुछ नया और बेहतरीन लेकर आने वाले हैं।