छात्रा ने बड़े बिजनेस में बदल दिया पुराने कपड़े बेचने का काम, कमा रही लाखों

न्यूयॉर्क । 27 साल की छात्रा केल्से मिकुला ने पुराने कपड़े बेचकर 4 साल में 10 लाख रुपये की मासिक कमाई कर डाली। यह छात्रा पढ़ाई का कर्ज चुकाने के लिए शुरुआत में पुराने कपड़े बेचती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसने इसे एक बड़े बिजनेस में बदल दिया है। 

केल्से मिकुला ने 2020 में वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए पुराने कपड़े बेचने का काम शुरू किया था। शुरुआत में वह अपने पुराने कपड़ों को ऑनलाइन रीसेलिंग साइट्स पर बेचती थी, लेकिन बाद में उसने चैरिटी शॉप्स से भी कपड़े खरीदकर उन्हें रीसेल किया। साथ ही, वह लोगों से उनके गैर-ज़रूरी कपड़े लेकर उन्हें नीलाम भी करती थी। इस काम से उसे जब फायदा हुआ, तो उसने इसे पूरी तरह से एक बिजनेस में बदल दिया। केल्से के इस बिजनेस से अब वह हर महीने लगभग 12,95,197 रुपये की बिक्री करती हैं, जिसमें से 2,41,761 रुपये कपड़ों को खरीदने में खर्च हो जाते हैं। इस तरह से उनका हर महीने का मुनाफा लगभग 10 लाख रुपये होता है। इस सफलता के साथ, केल्से ने 2023 तक अपना 70 लाख रुपये का छात्र लोन भी चुकता कर दिया और शानदार कार भी खरीदी। 

केल्से का कहना है कि जब से उसने इस काम को फुल टाइम बिजनेस के रूप में अपनाया है, उसे बहुत फायदा हुआ है। उनका मानना है कि यह काम पूरी तरह से समर्पण और मेहनत पर आधारित है। जितना अधिक समय और ध्यान वह इस बिजनेस में देती हैं, उतना ही अधिक मुनाफा होता है। पहले वह नौकरी करना चाहती थीं, लेकिन अब जब इस काम से इतना अच्छा लाभ हुआ, तो उन्होंने इसे ही अपनी प्राथमिकता बना लिया।


Subscribe to our Newsletter