
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर में जोरदार तेजी
Dec 06, 2024
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर के लिए 340 रुपए का टारगेट प्राइस बताया गया
मुंबई । देश की एक सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिले रही है। यह कंपनी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बनाती है और इसके शेयर फिलहाल 314 रुपये के स्तर पर है, जो 340 रुपये तक जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार स्टॉक मार्केट के टेक्निकल एक्सपर्ट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर के लिए 340 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है। एक टेक्निकल एनालिस्ट की माने तो यह शेयर अगले 3-4 सप्ताह में 340 रुपये के लेवल को टच कर सकता है। इसके लिए टेक्निकल चार्ट और प्राइस एक्शन भी समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा सरकार के डिफेंस सेक्टर में लिए गए फैसले से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि डिफेंस एक्विजिशन कॉउंसिल ने डिफेंस सेक्टर से जुड़े 21772 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं को मंजूरी दी है, जिसके चलते सेक्टर में उत्साह देखा जा रहा है। इस रौनक के संग भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर भी उछाल दिखा रहे हैं। टेक्निकल एक्सपर्ट ने 12 सप्ताह के कंसोलिडेशन के बाद इसे वीकली चार्ट पर ब्रेकआउट कहा है, जिससे उनकी सुझाव से इसमें बड़ी तेजी की संभावना बनी है। एक इक्विटी डेरिवेटिव टेक्निकल एनालिस्ट ने इस शेयर के लिए भी अच्छी खबर दी है। उन्होंने बताया कि इसके करंट टेक्निकल सेटअप के आधार पर यह 340 रुपये के स्तर तक जा सकता है, साथ ही 293 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस तेजी के दौरान भारतीय शेयर बाजार में उत्साह और उम्मीद की लहर छाई है। भविष्य में भी इस कंपनी के शेयर में और तेजी की संभावना है और निवेशकों के लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है।