चीनी कंपनियों के शेयर में जोरदार उछाल, जाने क्यों

Mar 20, 2025

मुंबई । चीनी कंपनियों के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत तक चढ़े। मंगलवार को भी चीनी कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी दिखाई दी थी। चीनी का उत्पादन करने वाली बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 9 प्रतिशत चढ़कर 549 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत चढ़कर 75,465 पर कारोबार कर रहा है। धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड के शेयरों में शुरूआती कारोबार के दौरान 5 प्रतिशत तक उछल गए। वहीं, बजाज हिंदुस्तान के शेयर भी बीएसई पर 5 प्रतिशत तक चढ़ गए। श्री रेणुका शुगर्स के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखा गया और 5 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा मगध शुगर एंड एनर्जी, अवध शुगर एंड एनर्जी, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, उत्तम शुगर मिल्स, आंध्रा शुगर्स लिमिटेड जैसी चीनी कंपनियों के शेयर 7 से 2 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई। 

तीन प्रमुख चीनी उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका के कारण बीएसई पर चीनी कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी तक का उछाल आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का चीनी उत्पादन इस सीजन में अभी तक 16.13 फीसदी घटकर 2.37 करोड़ टन रहा है। नैशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज (एनएफसीएसएफ) ने अनुमान लगाया है कि 2024-25 के चालू सीजन में देश का कुल चीनी उत्पादन पिछले सीजन के 3.19 करोड़ टन से कम होकर 2.59 करोड़ टन रह सकता है। यह एक अन्य उद्योग संस्था इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के जारी आंकड़ों से अलग है जिसका सीजन के लिए पहला अनुमान 2.722 करोड़ टन था।



Subscribe to our Newsletter