स्टोक्स पर लगा प्रतिबंध, अगले दो आईपीएल सत्र नहीं खेल पायेंगे

मुम्बई ।  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने के कारण इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐेसे में अब स्टोक्स अगले दो सत्र तक आईपीएल नहीं खेल पायेंगे। 

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए इस बार 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था पर स्टोक्स ने नहीं कराया था। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने मेगा नीलामी से पहले आईपीएल को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किये थे। इनमें एक नियम यह था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल की मेगा नीलामी में अपने को रजिस्टर नहीं कराता तो वह अगले साल होने वाली नीलामी में भाग नहीं ले पायेगा। ऐसे में स्टोक्स 2026 की नीलामी में भी शामिल नहीं होंगे। बीसीसीआई के अनुसार, ‘किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की नीलामी के योग्य नहीं रह जाएगा।

बीसीसीआई ने यह नियम इसलिए बनाया क्योंकि बीते कुछ सालों में विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा ना लेने के बाद छोटी नीलामी में ही  शामिल होकर काफी रकम हासिल कर ले रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों को इस प्रकार से कदम उठाने से रोकने केलिए ये नियम बनाया है। स्टोक्स ने पहले भी मेगा नीलामी में भाग नहीं लिया पर छोटी नीलामी में उतरकर स्टोक्स ने 16.25 करोड़ रुपए की मोटी कमाई कर ली। स्टोक्स को तब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने खरीदा था। 


Subscribe to our Newsletter