गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार
Nov 08, 2024
- सेंसेक्स 79,600 के करीब, निफ्टी 24,200 पर
मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की बढ़त और उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार दूसरे दिन बिकवाली दिखी। सुबह के सत्र में सेंसेक्स 424.42 अंक गिरकर 79,117.37 पर जबकि निफ्टी 132.7 अंक गिरकर 24,066.65 पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीता बाजार में खरीदारी लौटी सुबह सेंसेक्स 87.79 अंक चढ़कर 79,629.58 अंक पर जबकि निफ्टी 15.06 अंक मजबूत होकर 24,214.40 कारोबार करता दिखा। शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 79,570 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में 1.5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,197 पर कारोबार देखा गया। सेंसेक्स में केवल 5 कंपनियां, जैसे इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, आईसीआईसी बैंक और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 50 में भी केवल 9 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे। शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स 28 अंकों यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 79,569 पर था, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 22 अंकों की गिरावट के साथ 24,176 पर कारोबार करता दिखा।
वहीं वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ। हालांकि तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को उछाल के साथ 80,563.42 अंक पर खुला था। मगर कुछ ही देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 836.34 अंक की गिरावट लेकर 79,541.79 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 284.70 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक 25 बेसिस प्वाइंट्स की दर से ब्याज दरें घटाई हैं। फेड के इस फैसले से उत्साहित वॉल स्ट्रीट लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.74 फीसदी की बढ़त रही, नेस्डेक कम्पोजिट 1.51 फीसदी चढ़ा और डाओ जोंस फ्लैट बंद हुआ। एशियाई मार्केट्स भी सकारात्मक ट्रेंड में कारोबार कर रहे हैं। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 1.12 फीसदी ऊपर है, जबकि जापान का निक्केई 0.49 फीसदी की बढ़त देखी गई।