शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

Jan 08, 2025

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिकी बाजारों की कमजोरी से बाजार पर दबाव बना हुआ है। सुबह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 78,319 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर इसमें गिरावट आने लगी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सकारात्मक शुरुआत के साथ खुला। मगर खुलने के कुछ ही देर में यह गिरावट में चला गया। 

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए। इसका असर एशियाई बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी और नवंबर में नयी नौकरियों में वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर गिरावट आई है। ये आंकड़ों संकेत देते है कि फेडरल रिजर्व 2025 में ब्याज दरों में कम कटौती करेगा।

एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इसका कारण वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी है, जिससे प्रमुख अमेरिकी तकनीकी शेयरों में दबाव पड़ा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.57 फीसदी नीचे आया जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.45 फीसदी की कमी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.28 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स सपाट रहा। ।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में प्रमुख तकनीकी शेयरों की कमजोरी से गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.11 फीसदी गिरा, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.42 फीसदी की गिरावट रही, और नैस्डैक कंपोजिट 1.89 फीसदी नीच आया।  

वहीं गत दिवस बाजार हल्की बढ़त पर बंद हुआ था। 


Subscribe to our Newsletter