
शेयर बाजार तेजी के साथ खुला
Oct 25, 2023
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी से आया है। दिन भर के कारोगार के बाद तीसर शेयरों वाला बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 193.64 अंक ऊपर आकर खुला। बाजार की इस तेजी पर कुछ समय बाद ही अंकुश भी लग गया। सेंसेक्स अभी 152.13 अंक की बढ़त के साथ 64,724.01 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं, दूसरी ओर पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी ऊपर आया। निफ्टी 51.35 अंक बढ़कर 19,333.10 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई शुरुआत हई। सेंसेक्स 92.33 अंक की बढ़कर के साथ 64,664 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 19,300 के आस-पास था।
अमेरिका में गत दिवस एसएंडपी 500 में 0.73 फीसदी, डॉव में 0.62 फीसदी और नैस्डैक में 0.93 फीसदी की बढ़ोतरी रही। ट्रेजरी यील्ड के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने से ये बढ़त आई। वहीं सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। निक्की, हैंग सेंग में करीब 1 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.4 फीसदी तक फिसले।
यूरो जोन और ब्रिटेन में कमजोर आर्थिक आंकड़ों से कच्चा तेल 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद 88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी।