शेयर बाजार गिरावट पर खुला

Nov 27, 2024

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज सुबह 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स और 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी गिरावट में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स ने 117 अंकों (0.2 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 80,121 पर कारोबार की शुरुआत की पर कुछ देर में ही ये नीचे आने लगा और 79,879 के निचले स्तर तक पहुंच गया, जो शुरुआती स्तर से 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं निफ्टी भी फिसलकर 50 24,170 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

एमएंडएम और एचसीएलटेक बीएसई के सबसे अधिक लाभ वाले शेयरों में शामिल रहे। निफ्टी वाहन, वित्तीयऔर आईटी को छोड़कर सभी क्षेत्रों में गिरावट देखी जा रही है। 

आज बाजार का ध्यान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लिस्टिंग पर रहेगा। बाजार जानकारों का मानना है कि लंबी अवधि के लिए स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है, लेकिन लिस्टिंग के समय अधिक बड़े लाभ की उम्मीद नहीं है। गौरतलब है कि एनटीपीसी  ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को 2.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया जबकि गत दिवस अमेरिकी शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। नये राष्ट्रपति के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन और पड़ोसी देशों पर अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। शुरुआती कारोबार में, एशिया-प्रशांत बाजार में एएसएक्स 200 में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है वहीं दूसरी ओर, निक्केई 0.5 फीसदी नीचे आया। कोस्पी में भी शुरुआती कारोबार में 0.1 फीसदी की गिरावट रही।



Subscribe to our Newsletter