
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
Oct 03, 2023
सेंसेक्स 316 अंक , निफ़्टी 109 अंक गिरा
मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के अलावा बिकवाली हावी होने से आई है। आज कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों एचडीएफ़सी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आई। इसके अलावा वाहन कंपनियों के शेयर भी गिरे। इससे भी बाजार पर दबाव आया।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 316.31 अंक करीब 0.48 फीसदी टूटकर 65,512.10 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान एक समय ये 483.82 अंक के निचले स्तर तक गिर गया था। इसी प्रकार पचास शेयरों वाला एनएसई निफ़्टी 109.55 अंक तकरीबन 0.56 फीसदी नीचे आकर 19,528.75 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में से मारुति के शेयर सबसे ज्यादा 2.46 फीसदी गिरे। मारुति के अलावा एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान के साथ ही नीचे आये। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 2.04 फीसदी की बढ़त आई। बजाज के अलावा लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के भी लाभ के साथ ही ऊपर आये हैं। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही जबकि शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। इसके अलावा यूरोपीय बाजार से भी मिलेजुले संकेत मिले। गत दिवस अमेरिकी बाजार में तेजी रही थी।
इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 332.07 अंक की गिरावट के साथ 65,496.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 104.00 अंक की गिरावट के साथ 19583.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग सत्र में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 64.63 अंक की बढ़त के साथ 65,893.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.75 अंक की बढ़त के साथ 19662.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोमवार 2 अक्टूबर को बाजार गांधी जयंती के अवसर पर बंद थे। इसी कारण बीएसई और एनएसई पर कोई कारोबार नहीं हुआ। इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी समेत सभी सेगमेंट में कारोबार नहीं हुआ। इसके अलावा मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज भी सुबह और शाम दोनों सत्रों के लिए बंद रहे