
डॉक्टरों का प्रदेशव्यापी आंदोलन आज से, अमानक दवाओं की होली जलाकर करेंगे प्रदर्शन, बांधेंगे काली पट्टी
Feb 19, 2025
इन्दौर समयमान, चयन वेतनमान के आदेशों का 1 माह में क्रियान्वयन, मूलभूत विषयों का समयबद्ध निराकरण, नीतिगत, तकनीकी, चिकित्सकीय विषयों के निर्धारण में महासंघ के पदाधिकारी और विभागीय अधिकारियों को शामिल कर उच्च स्तरीय समिति का गठन करना तथा चिकित्सकों और जूनियर डॉक्टर्स को कार्य क्षेत्र में सुरक्षा और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने सहित अन्य लंबित मांगों के निराकरण हेतु म.प्र. शासकीय-स्वशासी चिकित्सक महासंघ द्वारा आज 20 फरवरी से अपने प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। इस आंदोलन में लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग व गैस राहत विभाग में पदस्थ 15 हजार डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
आंदोलन की रूपरेखा और क्रियान्वयन को लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज इन्दौर में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की भी एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति के निर्णय को जूडा का समर्थन देने का फैसला लिया गया। इसके तहत डॉक्टर 20 और 21 फरवरी को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 22 फरवरी को कार्यस्थल के बाहर आधे घंटे टोकन विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। साथ ही चिह्नित अस्पतालों पर अमानक दवाओं की सांकेतिक होली जलाई जाएगी। 24 फरवरी को प्रदेशव्यापी सामूहिक उपवास के साथ 1 घंटे कार्यस्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 25 फरवरी से प्रदेशव्यापी प्रशासनिक असहयोग आंदोलन होगा।