
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन समापन सत्र को संबोधित किया
Mar 31, 2025
- सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. अनिर्बान गांगुली ने विभिन्न सत्रों को किया संबोधित
-प्रधानमंत्री के विजन व वर्किंग से भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला
-इंटेलेक्चुअल और प्रोफेशनल्स के भाजपा से जुड़ने से 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा -विष्णुदत्त शर्मा
-देश के नवनिर्माण में युवा शक्ति को आगे आकर काम करने की आवश्यकता -सुश्री बांसुरी स्वराज
-इंटेलेक्चुअल के राजनीति में आने से सुशासन में निखार आएगा -विश्वास सारंग
-प्रधानमंत्री जी विकसित भारत बनाने के लिए इंटेलेक्चुअल को राजनीति में ला रहे हैं -पुष्यमित्र भार्गव
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को राज्य संग्रहालय में ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप के दूसरे दिन समापन सत्र को संबोधित किया, वहीं सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिर्बान गांगुली ने विभिन्न सत्रों को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और वर्किंग से भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए हर क्षेत्र के प्रोफेशनल्स व इंटेलेक्चुअल्स को भाजपा से जोड़ा गया है। सांसद सुबांसुरी स्वराज ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है, यह केवल एक राजनीतिक दल ही नहीं, बल्कि सामाजिक आंदोलन और विशिष्ट विचारधारा वाले दल के रुप में अलग पहचान रखता है। प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन के साथ अंत्योदय पर चलकर जनता की सेवा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण भारत के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र के लोगों को राजनीति में लाना चाहते है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को समझने और जनता की आकांक्षाओं और देश के हर वर्ग को जोड़कर उसे आगे ले जाने के लिए नीतियां बनाने के लिए आप लागों की जरूरत है। डॉ. अनिर्बान गांगुली ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है। कार्यकर्ताओं के कार्यों में भिन्नता हो सकता है, लेकिन हमारा विजन हमेशा एक रहता है।
प्रधानमंत्री जी राजनीति से परिवारवाद-जातिवाद समाप्त करने इंटेलेक्चुअल को पार्टी से जोड़ रहे-विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की राजनीति से जातिवाद और परिवारवाद को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं। भाजपा को छोड़कर अधिकांश राजनीतिक दल एक परिवार की पार्टियां बनकर रह गई हैं। राजनीतिक सुचिता को बनाए रखने और विकसित भारत बनाने के लिए हर क्षेत्र के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटेलक्चुअल्स को पार्टी से जोड़ने की अवधारणा बनाई। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से एक लाख ऐसे लोगों को राजनीति में आने का आह्वान किया था, जिनके परिवार के लोग राजनीति में न हों। ऐसे लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए ही ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ अभियान चलाया गया। आप सभी भाजपा की रीति-नीति से परिचित हुए। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और दुनिया के अंदर भारत के प्रति परसेप्शन बदला है। आप लोग जैसे अलग-अलग क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग, प्रोफेशनल्स और इंटेलेक्चुअल्स द्वारा भाजपा से जुड़ने से प्रधानमंत्री जी का एक लाख लोगों को राजनीति में लाने का संकल्प भी पूरा होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब गुजरात में बिजली संकट था। नरेन्द्र मोदी ने दो बार अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि गुजरात राज्य में न तो बड़ी नदियां हैं न बड़ी कोयला खदानें, बिजली उत्पादन संभव नहीं। तीसरी बैठक में नरेन्द्र मोदी ने कहा-हमें बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना है, इसके लिए योजना बनाइए। अधिकारियों ने चंद घंटे में योजना प्रस्तुत कर दी। यह होता है विकास का विजन। प्रधानमंत्री जी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सुशासन के साथ हर क्षेत्र की नीतियां कैसी बनें, इसके लिए अर क्षेत्र के इंटेलेक्चुअल्स को पार्टी से जोड़ रहे, ताकि आप सभी के देश सेवा, समाज सेवा और देश के लिए कुछ करने के जज्बे का सही उपयोग कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री जी के एक विजन से भ्रष्टाचार समाप्त, देश तेजी से विकास कर रहा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनने के बाद जब जीरो बैलेंस पर जनधन खाते खोलने की योजना बनाई तो विपक्ष के लोग कहने लगे कि देश का विकास करने की बजाय प्रधानमंत्री खाते खुलवा रहे। उन्हीं जनधन एकाउंट में आज केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और कल्याणकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में जा रही और योजनाओं का भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब स्वच्छता का अभियान चलाया, तो विपक्षी दल के नेता कहते थे कि कचड़ा साफ कराना प्रधानमंत्री का कार्य नहीं है, लेकिन आज आप सभी को बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिला और भारत में स्वच्छता का वातावरण बना। अब लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए संसद और राज्यों की विधानभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित करने का कानून बनाया है। केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया को महिला नेतृत्व विकसित करने की जरूरत है, क्योंकि देश और समाज के विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है। प्रधानमंत्री जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय की संकल्पना को साकार करते हुए देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकालने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी के विजन से भारत आज हर क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है, इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के इंटेलेक्चुअल्स भी अब भाजपा के साथ जुड़कर देश और समाज की सेवा में अहम योगदान दें।
जीवन में रोल मॉडल का होना बहुत जरूरी - सुश्री बांसुरी स्वराज
सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में रोल मॉडल का होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली, विकास नीति एवं भारत के समग्र विकास का दृष्टिकोण भारत के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आदर्श है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने के साथ ही एक सामाजिक आंदोलन और विशिष्ट विचारधारा वाले दल के रुप में पहचान रखता है। हमारी पार्टी लोकतंत्रात्रिक पार्टी है, जहॉं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होते हैं और पार्टी संगठन पर्व मनाती है। पार्टी के लिए सत्ता सेवा का माध्यम है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आपको जनता का सेवक कहते हैं और उसी आधार पर आम जनमानस के लिए काम करते हैं। सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि युवा शक्ति देश की रीड है इसलिए देश के नवनिर्माण में युवा शक्ति को आगे आकर काम करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व केवल शासन का नहीं बल्कि सहभागिता का भी है। मोदी ’’सबका साथ-सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र को आत्मसात कर निरंतर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का आह्वान किया
सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महसूस किया कि सन 2047 तक अगर भारत को विकसित और ताकतवर देश के तौर पर खड़ा करना है तो अलग-अलग प्रोफेशनल्स का राजनीति में प्रवेश होना आवश्यक है जिसका कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रहा हो। ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स‘‘ का दो दिवसीय बूट कैंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2047 तक के विकसित भारत के उसी संकल्प को पूरा करने की दिशा का एक कदम है। आज भारत का युवा बड़ी सोच के साथ आगे बढ़ने पर विश्वास रखता है,बस हमें हमेशा कंफर्ट जोन से निकलकर काम करना होगा तभी हम अपना लक्ष्य हासिल कर पाएंगे चाहे वो राजनीति का हो या फिर अपने व्यवसाय या नौकरी का। मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मध्यप्रदेश भाजपा संगठन की आभारी हूं कि उन्होंने ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स‘‘ के दो दिवसीय बूट कैंप और उसके पहले सदस्यता अभियान चलाकर तीन हजार से ज्यादा प्रोफेशनल्स को पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया और नारी शक्ति वंदन अधिनियम लेकर आए इसका फायदा अब आने वाले चुनावों में महिला शक्ति को मिलेगा।
इंटेलेक्चुअल के राजनीति में आने से सुशासन में निखार आएगा-विश्वास सारंग
प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। आप जैसे इंटेलेक्चुअल के राजनीति में आने से देश के विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में और निखार आएगा और सुशासन स्थापित होगा। भाजपा ने अपने विचारधारा और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी सुशासन के साथ अंत्योदय के सिद्धांत पर चलकर जनता की सेवा कर रही है। मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना और आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजनाएं समाज को बेहतर बनाने का कार्य कर रही हैं। आप सभी इंटेलेक्चुअल अपनी-अपनी विधा में महारत हासिल करने वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण भारत के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र के लोगों को राजनीति में लाना चाह रहे हैं। ’’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ प्रधानमंत्री जी के विजन के तहत ही कार्य कर रहा है। आप जैसे इंटेलेक्चुअल के राजनीति में आने से राजनीतिक सुचिता तो बढ़ेगी ही साथ ही भाजपा राजनीति को राष्ट्रनीति में बदलने का जो कार्य कर रही है उसे भी और बल मिलेगा।
आप भाजपा से जुड़कर समाज सेवा के साथ जीवन को सार्थक बनाएंगे
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आप जिस भी विधा और जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, अच्छे नागरिक और एक सच्चे भारतीय के रूप में राष्ट्र की सेवा करें। आप सभी देश की सेवा और समाज की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं लेकिन कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता इसलिए आप समाज की और राष्ट्र की सेवा उतने बेहतर ढंग से नहीं कर पाते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’’आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ के माध्यम से देश के हर क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंटेलेक्चुअल और प्रोफेशनल्स को राजनीति में आने का आव्हान किया है कि वह राजनीति में आकर समाज की सेवा कर सके। भारतीय जनता पार्टी से आप सभी जुड़कर समाज सेवा के साथ अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे ऐसा मुझे विश्वास है।
प्रधानमंत्री जी इंटेलेक्चुअल को विकसित भारत बनाने के लिए राजनीति में ला रहे हैं- पुष्यमित्र भार्गव
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर क्षेत्र के इंटेलेक्चुअल और अपने विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों अच्छे लोगों को राजनीति से जोड़कर देश को विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन से ’’आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ की अवधारणा तैयार हुई है। नीतियां बनाने के लिए प्रशासन के अधिकारी का सहयोग प्राप्त होता है परन्तु जनता से जुड़े मुद्दों को समझने और जनता की आकांक्षाओं और देश के हर वर्ग को जोड़कर उसे आगे ले जाने के लिए नीतियां बनाने के लिए आप लागों की जरूरत है। नीतियां बनाना पहले से भी चैलेंजिंग हो रहा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और विदेश मंत्री एस जयशंकर जैसे टॉप ब्यूरोक्रेट्स को देश की सेवा के लिए राजनीति में लाए हैं। भाजपा हर वर्ग की कल्याण, उत्थान और विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रही है।
पूरी निष्ठा से किए गए कार्यों का हमेशा मूल्यांकन होता है
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आप सब अपने अपने क्षेत्र के महारथी हैं। राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने समाज सेवा और देश की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं, आपको बधाई व शुभकामनाएं। पार्टी संगठन जो भी कार्य सौंपे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, आपके कार्य पर ही आपकी प्रगति निर्भर होती है क्योंकि हमारी पार्टी में हर स्तर पर मूल्यांकन होता है। पार्टी सभी का मूल्यांकन बखूबी करती है और जिन्हें जिस दायित्व के उपयुक्त मानती है उसे बिना मांगे वह जिम्मेदारी सौंपती है। मुझे अचानक बुलाकर महापौर का उम्मीदवार बना दिया गया और पूरे संगठन ने मिलकर चुनाव जिताया। मैं आप सबके लिए स्वयं एक उदाहरण हूं। उन्होंने कहा कि मैं जिस दिन इंदौर का महापौर बना तब करीब 800 करोड़ की देनदारी थी लेकिन मैंने ढाई साल के कार्यकाल में इंदौर नगर निगम को कर्ज मुक्त बनाया। हर वर्ग को साथ लेकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएं यह भारतीय जनता पार्टी का दायित्व है।
कार्यों में भिन्नता होने पर भी हमारा विजन एक-डॉ. अनिर्बान गांगुली
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिर्बान गांगुली ने सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है। कार्यकर्ताओं के कार्यों में भिन्नता हो सकता है, परन्तु हमारा विजन हमेशा एक रहता है। हम सभी कार्यकर्ता ’नेशन फस्ट’ को आगे रखकर काम करते हैं। अभी हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत काल मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत सन 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में अग्रणी होगा। डॉ. अनिर्बान गांगुली ने कहा भारतीय जनता पार्टी कि संसद में 2 सीटें थी,लेकिन आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ-साथ देश की संसद में संख्या के मामलों में विपक्षी दलों के आंकड़ों से बहुत अधिक ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा और अनेकों बडे़ फैसले लिए। बूट कैंप को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन बूट कैंप के संयोजक मुदित शेजवार, सह संयोजक जयवर्द्धन जोशी एवं पैनलिस्ट श्रीमती गुंजन चौकसे ने किया।