
स्टालियन इंडिया का आईपीओ 188 गुना बुक, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 को
Jan 22, 2025
मुंबई,। स्टालियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्राइब करने के तीसरे और अंतिम दिन तक यह आईपीओ 188.32 गुना बुक हुआ। आईपीओ में खुरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 96.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपए जुटाने का है। कंपनी रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है।
कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में स्थित हैं। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 23 जनवरी को होगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 85 रुपए से 90 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया था। इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। 21 जनवरी को यह ग्रे मार्केट में 48 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 48 रुपए यानी 53.3 फीसदी का मुनाफा होने की बात कही जा रही है।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। कंपनी ने 15 जनवरी को 60 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने यह रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई थी। एंकर बुक के जरिए 6 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 59.83 करोड़ रुपए का निवेश किया था।