एसटी निगम का बढ़ता जा रहा है घाटा

Mar 08, 2025

मुंबई, । महाराष्ट्र के लाखों नागरिक सार्वजनिक परिवहन के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) की बसों से यात्रा करते हैं। मगर एमएसआरटीसी को पुरानी बसों, कर्मचारियों की हड़ताल और यात्रियों की घटती संख्या के कारण बढ़ते घाटे का सामना करना पड़ रहा है। और यह घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि निगम ने दैनिक वित्तीय घाटे को कम करने के लिए पिछले महीने 15 प्रतिशत किराया वृद्धि भी लागू की थी। इसके अलावा, पुणे के स्वारगेट बलात्कार कांड के बाद राज्य के बस स्टेशनों पर पुरानी बसों और महिला सुरक्षा का मुद्दा भी सामने आया है।

बस स्टैण्ड क्षेत्र में डी-रजिस्टर्ड पुरानी बसों का तत्काल निस्तारण किया जाना आवश्यक है। इन बसों की उपेक्षा के कारण ये अवैध कारोबार का अड्डा बनती जा रही हैं और यही बात ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देती है। इसलिए परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी बस स्टैंड क्षेत्र में ऐसी अपंजीकृत बसें खड़ी न की जाएं।


Subscribe to our Newsletter