पाक दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटी श्रीलंका ए टीम
Nov 27, 2024
कराची । श्रीलंका ए टीम अपना पाकिस्तान दौर बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गयी है। श्रीलंका ए टीम ने ये फैसला देश में राजनीतिक विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए लिया है। श्रीलंका ए टीम यहां पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ सीरीज खेलने पहुंची थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ बात करने के बाद उसने अंतिम दो एकदिवसीयय मैचों को स्थगित कर दिया है। ये मैच रावलपिंडी में होने थे। इस प्रकार के हालातों से पाक के चैम्पियंस ट्रॉफी आयोजन की तैयारियों को भी झटका लगा है।
पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में श्रीलंका ए टीम को 108 रन से हराया था। पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए आने वाले समय में नई तारीखों की घोषणा करेंगे। गौरतब है कि पाक में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए रविवार से विरोध मार्च शुरू कर दिया था जिसके दौरान जमकर हिंसा हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी। हालात काबू में करने के लिए सेना को भी बुलाना पड़ा। इस प्रकार के हालातों से पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भी बाधा आयेगी।