तेज रफ्तार कार ने रोड डिवाइडर कूद एक्टिवा को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Dec 02, 2024

अहमदाबाद | नरोडा-दहेगाम हाइवे पर तेज रफ्तार सफेद क्रेटा कार ने डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी| टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक्टिवा चालक समे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार का ड्राइवर नशे में था| युवकों की मौत से गुस्साई भीड़ ने कार चालक की अच्छे से खातिरदारी करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया| जानकारी के मुताबिक मुताबिक नरोडा-देहगाम हाईवे पर तेज रफ्तार क्रेटा कार किसी फिल्मी स्टंट की तरह डिवाइडर से कूद गई और गलत साइड में जाकर एक्टिवा अपनी चपेट में ले लिया|

इस हादसे में एक्टिवा सवार अमित राठौड़ और विशाल राठौड़ नाम के दो युवकों की मौत हो गई| हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और चालक को कार से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था| स्थानीय लोगों कार चालक की जमकर धुलाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया| स्थानीय पुलिस ने कार जब्त करने के साथ ही उसके चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| ड्राइवर की पहचान गोपाल पटेल के रूप में हुई है|


Subscribe to our Newsletter