
निर्माण कार्यों में तेजी लाएं, समय - सीमा का ध्यान रखें - संभागायुक्त
Feb 15, 2025
निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
भोपाल। संभागायुक्त संजीव सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और समय - सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यों को चरणबद्ध तरीके से जून के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त संजीव सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा भोपाल मंडल के अंतर्गत संभाग के सभी जिलों में जारी निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, एस.ई.,आरईएस सज्जन सिंह चौहान, संभाग के सभी जिलों के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में जनपद पंचायतों के प्रगतिरत एवं स्वीकृत निर्माण कार्य,15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर के कार्य, मनरेगा, मुख्यमंत्री सड़क एवं अवसंरचना विकास, आंगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों के चरणबद्ध तरीकों में पारदर्शिता एवं जवाबदेहिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अपूर्ण एवं अप्रारंभ निर्माण कार्यों को समय - सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री सिंह ने सभी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं संभाग के सेक्शन इंजीनियर को फील्ड विजिट कर निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने स्ट्रांग मॉनीटरिंग सिस्टम बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे निर्माण कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन निर्माण में अनावश्यक विलंब न किया जाए। उन्होंने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाओं को समय से पूरा किया जा सके।