अटल नगर में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान, 23 वाहन जब्त

Feb 24, 2025

रायपुर। अटल नगर नवा रायपुर में देर रात पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यातायात पुलिस और थाना तेलीबांधा, मंदिर हसौद व राखी स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई में 23 शराबी वाहन चालकों को पकड़कर उनके वाहनों को जब्त किया गया। शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए रायपुर पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में 22 फरवरी की रात श्रीराम मंदिर, फुंडहर चौक और एयरपोर्ट टर्निंग नवा रायपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान नशे में वाहन चला रहे 23 लोगों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कोर्ट भेजा गया। साथ ही, उनके लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय को भी सूचित किया गया। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।


Subscribe to our Newsletter