
आईपीएल के लिए नहीं लौटेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी : सीएसए
May 15, 2025
लीग से अधिक जरुरी है डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना
जोहांसबर्ग । क्रिेकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा है कि उसके खिलाड़ी अब आईपीएल के लिए नहीं लौटेंगे क्योंकि उसे अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना है। सीएसके के अनुसार लीग से अधिक जरुरी देश के लिये खेलना है। वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 मई से फिर शुरु हो रहे आईपीएल सत्र के लिए खिलाड़ियों को लौटने के लिए कहा था। आईपीएल 17 मई से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम से दक्षिण अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं क्योंकि उन्हें भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अभ्यास करना है। फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों के उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। जिसके जवाब में सीएसए ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां अधिक जरुरी हैं। सीएसए के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला रहेगा कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक बात हमने साफ कर दी है कि हम बीसीसीआई और आईपीएल से बात कर रहे हैं लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट खिलाड़ियों के लिए 26 मई की समय तय सीमा है। हमारी प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है जो नहीं बदलेगी।’’
गौरतलब है कि विभिन्न आईपीएल टीमों से खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के आठ क्रिकेटर कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी , ट्रिस्टन स्टब्स , एडेन माक्ररम , रियान रिकेलटन , कोर्बिन बॉश , मार्को यानसेन और वियान मूल्डर डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हैं।