
सोनाली बेंद्रे बोलीं- उस वक्त नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है
May 27, 2025
मुंबई । साल 2004 में आई मराठी फिल्म आगा बाई अरेचा के गाने चम चम करता की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं। डांस कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बातचीत में सोनाली बेंद्रे ने इस बारे में खुलासा किया।
इन दिनों फराह खान अलग-अलग सेलेब्रिटीज के साथ व्लॉगिंग कर रही हैं और जब वह सोनाली बेंद्रे के साथ कश्मीरी गुच्ची पुलाव बना रही थीं। फराह खान ने कहा, सोनाली हमने साथ में कई गाने किए हैं। हमने आंखों में बसे हो तुम किया, फिर डुप्लिकेट किया और फिर एक मराठी सॉन्ग चम चम करता किया है। सोनाली बेंद्रे ने इसी बातचीत के दौरान कहा, जब मैं उस गाने की शूटिंग कर रही थी तब मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। फराह खान ने सोनाली बेंद्रे की तारीफ की और बताया कि कैसे वह उन दिनों एक कम्पलीट एक्ट्रेस लगा करती थीं। जिसके बाद सोनाली बेंद्रे ने मजाकिया लहजे में कहा, वह मुझे यह बता रही हैं कि मैंने एक पंजाबी से शादी की है। अब तुम गोल्डी के घर से खाती रहती हो। और फिर मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे पता नहीं था। फराह खान ने बताया, उसने पूरा डांस प्रेग्नेंसी में ही किया था। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की शादी साल नवंबर 2002 में फिल्ममेकर गोल्डी बहल से हुई थी। दोनों का एक बच्चा है जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था।
सोनाली ने कहा कि फराह के साथ काम करना हमेशा आसान था, वैसा तनाव नहीं होता था जो सरोज जी के साथ काम करने में हुआ करता था। सोनाली बेंद्रे ने बताया, सरोज जी के साथ जैसा टेंशन रहता था वो नहीं होता था। मुझे पता होता था कि वो मुझे डांटेंगी। फराह के साथ लगता था कि वह चिल्लाएगी लेकिन आपको 2 ही मिनट में समझ आ जाता था कि वो बस दिखावा कर रही है। अंदर से वो हमेशा प्यारी ही थी और हम साथ में ढेर सारी मस्ती किया करते थे।