इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

Dec 12, 2024

अहमदाबाद | पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर सीसी एप्रन रिपेयरिंग कार्य हेतु 30 दिन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ पैसेंजर/मेमू ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेनें

1. 13 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 09274 अहमदाबाद-आणंद मेमू पूर्णतः निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

1. 13 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू आणंद और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

2. 14 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू अहमदाबाद और आणंद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

3.   13 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 09315 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू आणंद और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

4.   13 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक ट्रेन संख्या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन वटवा-अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है उपर्युक्त परिवर्तन को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।


Subscribe to our Newsletter