सोहा और कुणाल ने की शानदार पार्टी होस्ट
Oct 04, 2023
बालीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया के छठे बर्थडे पर घर पर शानदार पार्टी होस्ट की। पार्टी में इनाया के दोस्तों को इनवाइट किया। बेटी इनाया की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अब सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। सोहा अली खान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 6 साल की इनाया अपने बर्थडे पर एक खूबसूरत सा केक काट रही हैं। इस दौरान उनके साथ मां सोहा, पापा कुणाल, मामा सैफ अली खान और मौसी सबा के अलावा तैमूर और जेह व अन्य उनके दोस्त दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में इनाया बच्चों संग खेलती हुई और कॉटन कैंडी खाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने कैप्शन में लिखा- जब आपका बच्चा कहता है कि मुझे बर्थडे पार्टी नहीं चाहिए, मुझे बस मेरे 3 सबसे करीबी दोस्त, मेरा परिवार और असीमित कॉटन कैंडी चाहिए... अपना आशीर्वाद गिनें!!
योद्धा अब 8 दिसंबर को होगी रिलीज
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म योद्धा की रिलीज डेट बदल गई है। फिल्म 15 को अपनी निर्धारित रिलीज से सप्ताह भर पहले 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ ने लिखा, हम 8 दिसंबर 2023 को योद्धा को सिनेमाघरों में उतारने के लिए तैयार हैं। फिल्म में सिद्धार्थ, दिशा पटानी और राशि खन्ना हैं। इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा किया जा रहा है।
सुभाष घाई ने द वैक्सीन वार की दिल खोलकर की तारीफ
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म द वैक्सीन वॉर को राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर व्यापक प्रशंसा के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से प्यार मिल ही रहा है लेकिन इस बीच सुभाष घाई ने भी फिल्म की तारीफ की है। भारतीय सिनेमा में अपने प्रभावशाली योगदान के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुभाष घई ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सराहना की है। उन्होंने लिखा, कल मैंने कितनी शानदार फिल्म देखी द वैक्सीन वार। फ़िल्म निर्माता द्वारा एक प्रभावी सिनेमाई आख्यान विवके , सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म...सचमुच एक भावनात्मक यात्रा...पूरी टीम को मेरी बधाई...यह फिल्म हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए।इस फिल्म में वैक्सीन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों और महिलाओं की टीम ने कैसे अपनी जान जोखिम डाली उस कहानी को दिखाया गया है।
अपने बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हो रही बिपाश बसु
बॉलीवुड अभिनेत्री जहां अपने किलर और स्लिम फिगर से फैंस को मात देती हैं, वहीं कई बार उन्हें बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है। मां बनने के बाद कई अभिनेत्रियों अपना फिगर तुरंत मेनटेन कर लेती हैं, तब कइयों का वजह बढ़ जाता है। वहीं, मां बनने के बाद अपने बढ़े वजन को लेकर बिपाशा बसु को भी ट्रोलिंग सामना करना पड़ा। इसी बीच हाल ही में बिपाश ने मोटापे को लेकर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया। हाल ही में बिपाशा ने कहा, मैं ट्रोलर्स को कहना चाहूंगी कि कृपया ट्रोलिंग जारी रखें। यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि मुझे कोई परेशानी नहीं है। बेटी ही मेरी प्राथमिकता है। मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है। करण तीसरे नंबर पर हैं। मैं नंबर दो पर हूं और देवी नंबर एक पर हैं। बता दें, करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के 6 साल बाद कपल ने अपने पहले बच्चे यानी बेटी देवी का स्वागत किया, जिसके साथ दोनों बेहद खुश हैं।