झुग्गी मुक्त भोपाल: अब नपेगीं सरकारी अस्पतालांे के भीतर की झुग्ग्यिां

Sep 26, 2024

 भोपाल। राजधानी में ाषुरू हो रहे झुग्गीमुक्त भोपाल अभियान के पहल में सबसे पहले यहां  सरकारी अस्पतालों में तेज से होने रहे अतिक्रमणों कर बनायी गयी झुग्गियांे को हटाया जाएगा। अब नगर निगम और जिला प्रषासन मिल कर मुहिम चलाएंगे। इसकी रणनीति तैयार की जा रही है।  इन अस्पतालों के भीतर और बाहर के अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा रहा है।

हमीदिया अस्पताल में 200 से ज्यादा झुग्गियां

 ष्षहर के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले हमीदिया परिसर के बाहर और आसपास दो सौ से ज्यादा झुग्गियां बन गयी हैं। यहां अंदर बने सरकारी क्वार्टर के बाहर कई झुग्गियां बन गई हैं और कई में तो आगे बढ़ कर पक्का निर्माण भी कर लिया गया है। न लोगो के खिलाफ कई सालों से कोई कार्यवाही नहीं हुई है।यहां पर जिला प्रषासन को भीतर जा कर स्थायी कार्यवाही करने की आवष्यकता है क्योंकि इससे पहले तो यहां हल्की फुल्की कार्यवाही कर ही काम खत्म कर दिया जाता रहा है। झुग्गियो के साथ ही अस्पताल के बाहर लगने वाले ठेलों को भी अब स्थायी रूप से हटाया जाएगा और वहां से जब्त होने वाले ठेलों को नहीं छोड़ा जाएगा और उसके मालिक या चलाने वाले के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले  यहां के ठेलों को निगम जब्त तो करता है लेकिन कुछ समय बाद जुर्माना लगा कर छोड़ देता है। अब ऐसा नहीं होगा।

  जेपी अस्पताल में  झुग्गियां दुकानें ज्यादा

 इसी तरह से जेपी अस्पताल में भी अब वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। यहां पर भी झुग्गियां कम है लेकिन दुकानें ज्यादा है। अस्पताल  परिसर में ही लोगों ने घर बना कर कब्जा कर लिया है। इन के खिलाफ भी कार्यवाही नहीं होेने के कारण अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। खास बात यह है कि यहां के तीनो गेटों के बाहर अवैध दुकानों का कब्जा है इसके कारण यहां पर आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  

क्या है समाधान

अस्पतालों के अंदर होने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए एक अलग पॉलिसी बनाई जानी चाहिए। जिससे नगर निगम अधिकारियों को अंदर होने वाले अतिक्रमण के बारे में पता चल सके कि कहां-कहां अतिक्रमण गलत तरीके से हुआ है।  इस संबंध में अर्बन टाउन प्लानर मोहम्मद इस्माइल कहते हैं कि सबसे पहले तो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को सारी जानकारी अधिकारियों को देनी होगी। इसके अलावा टीएंडसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) से अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल का नक्शा अप्रूव करवाना चाहिए। इससे अस्पताल के अंदर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करके तोड़ा जा सकेगा । इसके लिए जिला प्रशासन को भी समय समय पर अस्पताल में अतिक्रमण को लेकर सर्वे करवाना चाहिए। वहीं अस्पतालों के बाहर होने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम को बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

Subscribe to our Newsletter