कूरियर में ड्रग्स की बात कहकर वसूली करने वाले गिरोह के छह गिरफ्तार

Jun 24, 2024

नई दिल्ली । कूरियर में ड्रग्स और दूसरे आपत्तिजनक सामान होने की बात कहकर लोगों से वसूली करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों में छापे मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव खेड़ी, सांपला, रोहतक निवासी अंश उर्फ अंशु (24), गांव करोर, रोहतक निवासी सम्राट (23), बलिया, यूपी निवासी प्रांजल कुमार साहनी (24), मोरना, मध्य प्रदेश निवासी सत्येंद्र ढाका (29), पनवेल, महाराष्ट्र निवासी वेदांत प्रभाकर नगरकर (26) और दिल्ली निवासी विशाल जोशी (28) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी ग्रेजुएट हैं। ज्यादातर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं। विशाल ने डिप्लोमा इंजीनियरिंग की हुई है। वह भी ट्रेडिंग करता है। पुलिस ने अंश के खाते में 38 लाख रुपये से अधिक की रकम फ्रीज की है।

अंश के खाते में 29 से 30 अप्रैल के बीच 3.20 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी से देशभर के 72 मामले सुलझे हैं। पुलिस बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, वसुंधरा एंक्लेव निवासी दिपांशु वैद्य ने बताया कि 29 अप्रैल को मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वह फेडेक्स कूरियर की मुंबई ब्रांच से बोल रहा है। उसकी आईडी से एक कूरियर भेजा गया है। कूरियर में कई पासपोर्ट, बैंक कार्ड, कपड़े, लैपटॉप, कैश और ड्रग्स मौजूद है। इसके बाद आरोपियों ने दिपांशु की बात फर्जी साइबर पुलिस के अधिकारियों से करवाई।

जेल जाने का डर दिखाकर पीड़ित से करीब ढाई लाख रुपये वसूल लिए गए। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई नरेश कुमार, तलविंदर सिंह व अन्यों को सौंप दी गई। ठगी की रकम अंश के रोहतक स्थित एक खाते में गई थी। पुलिस ने उसकी पड़ताल की तो पता चला कि एक ही दिन में खाते में 3.20 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।


Subscribe to our Newsletter