सिराज जुनूनी और उर्जावान क्रिकेटर : लाबुशेन
Sep 18, 2024
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मैदान पर वह जुनूनी और उर्जावान है। लाबुशेन के अनुसार वह सिराज से पहली बार एमआरएफ पेस अकादमी में मिले थे। उसके बाद से ही दोनो का करियर तेजी से आगे बढ़ा है। और वे अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों से खेल रहे हैं। लाबुशेन ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में सिराज काफी आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा, वह खेल के प्रति बहुत ऊर्जा और प्यार लेकर आता है। उसे विकसित होते देखना अच्छा लगता है।
सिराज ने अब तक भारतीय टीम की ओर से 27 टेस्ट मैच खेलकर 74 विकेट लिए हैं। अभी वह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हो रही सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे हैं। इस साल के अंत में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नजर आयेंगे। वहीं को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम लैबुशेन, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ सहित इस सीरीज के लिए पिछले सत्र के अपने शीर्ष छह बल्लेबाजों को बनाये रख सकती है। इसके अलावा टीम में कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श भी रहेंगे।
भारत ने लगभग एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। केवल उसे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से ही भारतीय टीम ने लगातार चार सीरीज जीती हैं।