आशा भोसले की पोती जनाई को बहन मानते हैं सिराज

मुम्बई । बॉलीवुड गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की हाल में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई थीं। इन्हीं में से कुछ तस्वीरों में क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भी दिखे थे। जिसके बाद से ही प्रशंसकों को लगा था कि ये दोनो डेट कर रहे हैं। वहीं इसी को लेकर सिराज का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं हैं और जनाई मेरी बहन की तरह है। 

सिराज ने सोशल मीडिया पर आशा भोसले की पोती जनाई के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक लिखा , ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में’। सिराज की इस पोस्ट को जनाई ने भी रीशेयर किया है। वो इस स्टोरी को अपनी स्टोरी में री शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘मेरे प्यारे भाई’। इससे साफ है कि सिराज और जनाई एक-दूसरे को भाई-बहन की तरह समझते हैं और एक दूसरे के काफी करीब हैं। 


Subscribe to our Newsletter