अक्टूबर में एसआईपी निवेश 25,323 करोड़ तक पहुंचा

Nov 13, 2024

नई दिल्ली । अक्टूबर में म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश का आंकड़ा 25,323 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा, जो कि सितंबर 2024 में 24,509 करोड़ रुपए और अक्टूबर 2023 में 16,928 करोड़ रुपए था। एसआईपी के जरिए किया जाने वाला निवेश अक्टूबर 2024 में नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। 

यह वृद्धि म्यूचुअल फंड में घरेलू निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। म्यूचुअल फंड्स चलाने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनियों की संस्था, एएमएफआई ने अक्टूबर के लिए म्यूचुअल फंड में हुए निवेश का डेटा जारी किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश में 21.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कुल 41,887 करोड़ रुपए रहा। यह लगातार 44वां महीना है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश सकारात्मक रहा। लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में भी निवेश में वृद्धि दर्ज की गई। इनमें लार्ज-कैप फंड्स में 3,452 करोड़ रुपए, मिड-कैप फंड्स में 4,883 करोड़ रुपए और स्मॉल-कैप फंड्स में 3,772 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। हाईब्रिड फंड्स ने भी निवेश का नया रिकॉर्ड बनाया, जहां अक्टूबर में 16,863.3 करोड़ रुपए का निवेश हुआ। हालांकि, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स में निवेश में मामूली गिरावट दर्ज की गई। एएमएफआई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि इक्विटी इंफ्लो 40,000 करोड़ रुपए के स्तर के पास बना हुआ है।

 अक्टूबर 2024 में म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 67.25 लाख करोड़ रुपए रहा, जो कि सितंबर 2024 में 67.09 लाख करोड़ रुपए था, जो एक स्थिर विकास दर को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव और अन्य वैश्विक घटनाओं के कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद घरेलू निवेशकों का भरोसा कायम है, जो बाजार की अस्थिरता के बावजूद इक्विटी में निवेश कर रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter