सिनियाकोवा, टाउनसेंड ने सु-वेई और जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का महिला युगल खिताब जीता

मेलबर्न । चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा और अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का महिला युगल खिताब जीता है। इस जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त हसीह सु-वेई और जेलेना ओस्टापेंको को 6-2, 6-7(4), 6-3 से हराया। सिनियाकोवा और टाउनसेंड की जोड़ी ने अपने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 घंटे और 27 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया। सिनियाकोवा ने अब तब महिला युगल में 10 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। वह 10 महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। 

इसी के साथ ही सिनियाकोवा ने तीसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है। इससे पहले उसेन 2022 और 2023 में क्रेजिकोवा के साथ भी एक बार खिताब जीता था। इन दोनो ने अब तक कुल मिलाकर 29 डब्ल्यूटीए युगल खिताब अपने नाम किये हैं। वहीं टाउनसेंड ने अब तक आठ डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीते हैं। सिनियाकोवा और टाउनसेंड ने पिछले साल विंबलडन खिताब जीता था। सिनियाकोवा और टाउनसेंड ने पहला सेट जीता पर दूसरे में वह हार गयीं।  टाउनसेंड ने 6-3, 5-4 पर जीत का प्रयास किया लेकिन हसीह और ओस्टापेंको ने सेट 5-5 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद सेट टाईब्रेक में चला गया, हसीह के रिटर्न विनर से इस सेट पर कब्जा जमा लिया। 

तीसरे सेट में सिनियाकोवा ने तीन डबल फॉल्ट किए और जल्दी ही उनकी सर्विस टूट गई पर इसके बाद उन्होंने और टाउनसेंड ने जल्दी ही वापसी की कर 5-3 से बढ़त ले ली। वहीं अंत में ये सेट जीत कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 



Subscribe to our Newsletter