
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के गायक मार्टिन भी हुए बुमराह के प्रशंसक
Jan 28, 2025
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रशंसकों की सूची में अब ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन भी शामिल हो गये हैं। कोल्डप्ले ने 18 से 26 जनवरी के बीच देश भर में 5 संगीत कार्यक्रम किये हैं। इसी दौरान मार्टिन ने नवी मुंबई में अपने एक शो के दौरान बुमराह को दुनिया में नंबर 1 कहा, जिस पर बुमराह ने भी सोशल मीडिया के जरिये आभार जताया। अब जब मार्टिन और उनके बैंड ने अहमदाबाद में कॉन्सर्ट किया तो मंच पर बुमराह की टेस्ट जर्सी देखी गई। इस कार्यक्रम के दौरान बुमराह भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में मार्टिन ने मजाक में कहा था कि बुमराह मंच के पीछे मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम को रोकने के लिए कहा था जिससे वह मुझे गेंदबाजी कर सकें। अगले शो में मार्टिन ने कहा कि आज, बुमराह ने हमें एक गंभीर संदेश भेजा। उन्होंने कहा, सुनो, मैंने तुम्हें अपने शो में मेरे बारे में बात करने की अनुमति नहीं दी। मैं पूरी दुनिया में सबसे महान गेंदबाज हूं। इसलिए, दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी जसप्रीत के प्रति सम्मान और प्यार के साथ। इसके बाद साल 2024 में इंग्लैंड के भारत के टेस्ट दौरे के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को आउट करने के लिए बुमराह की प्रतिष्ठित यॉर्कर की एक क्लिप भी स्क्रीन पर चलाई गयी थी।