शुभमन ने शुरु किया अभ्यास
Nov 30, 2024
कैनबरा । भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी चोट से उबर गये हैं और उन्होंने अभ्यास शुरु कर दिया है। ऐेसे में अब शुभमन के एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाले में दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है। ये टेस्ट दिन-रात का होगा और इसलिए गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। शुभमन को कैनबरा में नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया। भारतीय टीम अभी कैनबरा में है। वह यहां शनिवार से दो दिवसीय गुलाबी गेंद से होने वाले अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश से खेलेगी। इस मैच से भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट के लिए अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। भारतीय टीम ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर इस सीरीज में पहले ही 1-0 की सीरीज बढ़त हासिल कर ली है।
शुभमन अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे पर नेट अभ्यास में वह बेहतर तरीके से बल्लेबाजी करते दिखे। इस दौरान उनका डिफेंस भी काफी अच्छा था। ऐसे में तय है कि वह खेलने के लिए पूरे तरह से तैयार हैं। शुभमन की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहतर होगी। गिल इस सात्र में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 10 मैचों और 19 पारियों में 47 से ऊपर की औसत से 806 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन शतक और अर्द्धशतक बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119* है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 14 मैचों में 42.09 की औसत से 926 रन बनाए हैं, जिसमें 25 पारियों में तीन शतक और अर्द्धशतक शामिल हैं।