श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव - प्रमुख पदों के लिए सीधी टक्कर
Sep 19, 2024
इन्दौर हाई कोर्ट में दायर याचिका के फैसले की आशंका के बीच पहले भी घोषित होने के बावजूद तीन बार टल चुके श्री गुरसिंघ सभा इन्दौर के 12 साल बाद हो रहे चुनाव हेतु नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई। मतदान छह अक्टूबर को होना है जबकि हाइकोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई आज 20 सितंवर को होगी। नाम वापसी के बाद जारी उम्मीदवार सूची के अनुसार अध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसके चलते इन पदों पर सीधी टक्कर हो गई है। वहीं कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए 34 उम्मीदवार आमने-सामने हैं।
चुनाव अधिकारी हरप्रीतसिंह बख्शी द्वारा जारी नामांकन सूची अनुसार अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकामला मनजीत सिंह (रिंकू भाटिया) और हरपाल सिंह (मोनू भाटिया) के बीच है। वहीं सचिव पद के लिए इंद्रजीत सिंह होरा और प्रतपाल सिंह (बंटी भाटिया) आमने सामने हैं। बता दें कि निरंजनपुर गुरुद्वारा, खालसा स्कूल, गुरु अमरदास हाल और गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बनाएं गये मतदान केंद्रों पर छह अक्टूबर को मतदान के याद सात अक्टूबर को मतपत्रों की गिनती होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस पर 20 सितंवर को सुनवाई होगी।