विवाह आमंत्रण पत्रिका लेखन का श्री गणेश

Dec 26, 2024

::11 जनवरी से अक्षत गार्डन पर दो दिवसीय भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन:: 

इन्दौर  अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन के निर्देशन में श्वेतांबर जैन समाज के लिए 11 व 12 जनवरी 2025 को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन अक्षत गार्डन, इन्दौर पर होगा जिसकी विवाह आमंत्रण पत्रिका लेखन का श्री गणेश आज पार्श्व आरोग्यम मनोरमागंज इंदौर पर आयोजित एक समारोह में किया गया। फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य संयोजक संजय नाहर के अनुसार यह आयोजन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पियूष जैन, राजेंद्र जैन के  मार्गदर्शन में हो रहा है। सामूहिक विवाह समारोह की व्यवस्थाओं हेतु प्रभात चोपड़ा और राजेश बूलिया को संयोजक मनोनीत कर उनके सहयोग हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। फेडरेशन के सोश्यल वर्किंग कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन चोराडिया ने बताया की सामाजिक समरसता और आपसी साहचार्य के साथ शादी समारोह की सभी रस्मे पूरी की जाएगी। फेडरेशन के महासचिव त्रय वीरेन्द्र नाहर, किरण सिरोलिया, अरिहंत जैन ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में मेहंदी,महिला संगीत, चाक पूजन,वर वधु जुलूस, जैन विधि से पाणिग्रहण संस्कार किए जायेगे।

संयोजक प्रभात चोपड़ा,ओर राजेश बूलिया ने बताया कि सभी नव दंपतियों को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इंदौर नगर के फेडरेशन से संबद्धता प्राप्त सभी ग्रुप्स इसमें सक्रिय रूप से जुड़ें  हुए हैं। फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रचार सचिव गौरव दुग्गड ने जानकारी देते बताया कि सामूहिक विवाह पत्रिका लेखन समारोह में संस्थापक अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, संरक्षक डॉ नरेंद्र धाकड़, मार्गदर्शक डॉ शरद डोसी,निवृतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती,मनोज जैन,राजेश जैन,एकता जैन, डा गजेंद्र भंडारी, डा अतुल नाहर,तरुण कीमती,विकास हंडिया,आशीष धारीवाल,नवीन जैन, विजय जैन, राजेंद्र रांका, अखिल चौधरी, रितेश कटकानी, अजीत जैन, प्रियंक शाह, प्रमोद डफरिया, भरत शाह, अनिल जैन, रूपेन्द्र जैन, पुष्पेन्र्द भंडारी, विनोद मेहता, अनिल चौरड़िया आदि सम्मिलित हुए। वर वधु पक्ष के अनेक रिश्तेदारों ने भी सहभागिता निभाई।

पत्रिका लेखन कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा किया गया। आभार कार्याध्यक्ष सी ए नरेंद्र भंडारी ने व्यक्त किया। 


Subscribe to our Newsletter